मैडम, कल आना
====================
लो - सुबह हुई ,
लो - सुबह हुई ,
वसुधा ने ली अंगड़ाई ,
चहक उठी , महक उठी ,
रोज़ कि तरह - वह ,
नहाई, निखरी , संवरी ,
और चली इठलाती,बलखाती, .
सूरज चला सामान बेचने ,
सतरंगी, सुनहरी, मखमली,
कड़क-चटक रंगों के ,
अनूठे परिधान बेचने,
दिन भर उठता, बटोरता ,
चलते-चलते सबको टोकता .
हरी, आसमानी, नीली - या,
गहरी लाल और,हलकी पीली ,
वसुधा तय नहीं कर पाई ,
इतने मै,मौसम न्र ली अंगड़ाई ,
आसमान पर बदली छाई .
सूरज ने, आधी खिड़की खोली ,
वसुधा ने कहा -' कुछ और दिखाना ?'
सूरज बोला - 'मेडम, अब कल आना. '
===================================
प्रेषक :
विजय सक्सेना 'विपिन'
- भोपाल
3 टिप्पणियां:
सूरज ने, आधी खिड़की खोली ,
वसुधा ने कहा -' कुछ और दिखाना ?'
सुंदर भावाव्यक्ति बधाई
सूरज ने, आधी खिड़की खोली ,
वसुधा ने कहा -' कुछ और दिखाना ?'
सूरज बोला - 'मेडम, अब कल आना. '
sach me khubshurat.........rachna!!
सुंदर भावाव्यक्ति बधाई
एक टिप्पणी भेजें