17 फ़रवरी 2010

राम निवास 'इंडिया' की ग़ज़ल - तन में इश्क है मन में इश्क है

ग़ज़ल
====================

तन में इश्क है मन में इश्क है
गीत, नृत्य, संगीत में इश्क है!!

समझ में आती बात नहीं कि
आखिर क्या यह बाला इश्क है!!

जहाँ जो दिखता अदभुद सुन्दर
समझ लो कि बस वही इश्क है!!

इस दुनिया में सबसे पावन
इश्क - इश्क बस सिर्फ इश्क है!!

सब कुछ देकर दिया कुछ नहीं
लगे जब ऐसा यही इश्क है !!

जिसको आशिक खुदा मानते
जग कहता बदनाम इश्क है !!

जिसकी नशा उतरे 'इंडिया'
मीठा सा वह जाम इश्क है !!

=====================
राम निवास 'इंडिया'
RAM NIWAS 'INDIA'
नई दिल्ली -110005

कोई टिप्पणी नहीं: