ये शब्दकार की दो सौ पचासवीं (250) पोस्ट है। इस कविता को दिव्या गुप्ता जैन ने स्क्रेप के द्वारा भेजा है।
===================
आने दो बेटियों को धरती पर
मत बजाना थाली चाहे
वरना कौन बजाएगा
थालियाँ कांसे की
अपने भाई-भतीजों के जन्म पर
...
आने दो बेटियों को धरती पर
मत गाना मंगल गीत चाहे
वरना कौन गाएगा गीत
अपने वीरों की शादी में
...
आने दो बेटियों को धरती पर
मत देना कोई विश्वास उन्हें
वरना कैसे होंगे दर्ज अदालत में
घरेलू हिंसा के मामले
...
आने दो बेटियों को धरती पर
मत देना कोई आशीर्वाद उन्हें
वरना कौन देगा गालियाँ
माँ-बहन के नाम पर
...
आने दो बेटियों को धरती पर
मत देना दान-दहेज़ उन्हें
वरना कैसे जलाई जाएँगी बेटियाँ
पराए लोगों के बीच
...
आने दो बेटियों को धरती पर
पनपने दो भ्रूण उनके
वरना कौन धारण करेगा
तुम्हारे बेटों के भ्रूण
अपनी कोख में
...
9 टिप्पणियां:
एक सशक्त रचना।
तकलीफ से भर गया मन.. पर २५० वीं पोस्ट की बधाई तो देनी ही है..
शुक्रिया ...
http://meriawaaj-ramtyagi.blogspot.com/
divya kee chintaayen darasal sabki chintaayen honi chaaihye...varna likhne aur padhne kaa faayadaa hi kyaa....!!
A touching poem. Divya has tried to bringout the importance of girlchild, a vital part of the universe. But why she should be a subject for abuse and violence? She should be cherished.
Bahut achci rachna
दिव्या की रचना कहानी कह रही है हर बेटी की, जो आज भी हमारे इतने आधुनिक और सभ्य होने के बाद भी उसको उसके अस्तित्व के लिए संघर्ष के लिए छोड़ देते हैं और कहीं तो उसे जीने ही नहीं देते हैं.
बहुत गहरी बात है , इस कविता कि सच्चाई को स्वीकार कर लें वही अच्छा है नहीं तो फिर सृष्टि का अस्तित्व ही खतरे मेंपड़ जाएगा.
प्रशंसनीय ।
bet ke uper kavita bahut hi achi lagi
एक टिप्पणी भेजें