प्रसिद्ध साहित्यकार डा0 महेन्द्र भटनागर के काव्य-संग्रह ‘‘राग-संवेदन’’ का प्रकाशन यहाँ नियमित रूप से किया जा रहा है। सभी कविताओं के प्रकाशन के पश्चात यह पुस्तक शब्दकार पर ई-पुस्तक के रूप में देखी जा सकेगी। |
---|
-----------------------------------------------------------------------
लेखक - डा0 महेन्द्र भटनागर का जीवन परिचय यहाँ देखें
------------------------------------------------------------------------
निरन्तरता
हो विरत ...
एकान्त में,
जब शान्त मन से
भुक्त जीवन का
सहज करने विचारण --
झाँकता हूँ
आत्मगत
अपने विलुप्त अतीत में --
चित्रावली धुँधली
उभरती है विशृंखल ... भंग-क्रम
संगत-असंगत
तारतम्य-विहीन!
औचक फिर
स्वतः मुड़
लौट आता हूँ
उपस्थित काल में!
जीवन जगत जंजाल में!
-----------------------
डा. महेंद्रभटनागर,
सर्जना-भवन,
110 बलवन्तनगर, गांधी रोड,
ग्वालियर — 474002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908
मो.: 09893409793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
E-mail : drmahendrabh@rediffmail.com
Blog : www.professormahendrabhatnagar.blogspot.com
3 टिप्पणियां:
औचक फिर
स्वतः मुड़
लौट आता हूँ
उपस्थित काल में!
जीवन जगत जंजाल में ।
यथार्थ का सुंदर चित्रण ।
आदरणीया,
आपने कविता के मर्म को समझा है। कृपया मेरा ब्लॉग देखिए।
**महेंद्रभटनागर
bahut sundar.
एक टिप्पणी भेजें